हिंदी विभाग

प्रस्तावना

मॉडल डिग्री कॉलेज घनसावंगी का हिंदी विभाग 2011 से ग्रामीण छात्रों को केंद्र में रख कर अध्ययन ,अध्यापन तथा अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। अतः यह भाषा मात्र भावों विचारों को अभिव्यक्त ही नहीं करती बल्कि अर्थ उपार्जन का एक प्रमुख साधन भी है। हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से छात्रों में उचित संस्कार एवं संस्कृति की महत्ता स्थापित करने का प्रयास है ।नाटक तथा रंगमंच, भाषण कौशल्य, मीडिया लेखन,श्रव्य तथा दृश्य व मध्यम, व्यवहारिक, प्रयोजनमूलक हिंदी, अनुवाद ,पटकथा ,विज्ञापन लेखन, फिल्म ,टीवी आकाशवाणी, आदि के माध्यम से रोजगार परक आयामों की दिशा में यह विभाग कदम बढ़ा रहा है। भूमंडलीकरण के इस दौर में हिंदी भाषा तथा साहित्य का विद्यार्थी देश विदेश में रोजगार के अवसर को प्राप्त कर मौलिक लेखन के माध्यम से अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। आज हिंदी दुनिया की दूसरी सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा है। दुनिया में 50 करोड़ से भी अधिक लोग इसे बोलते हैं। 90 करोड लोग समझ सकते हैं ।आज अच्छी हिंदी जानने वाले युवाओं के लिए विभिन्न अवसर हैं। हिंदी मीडिया, फिल्म, संपादक ,एंकर ,आरजे, कहानीकार ,गीतकार ,डबिंग आर्टिस्ट, संवाद लेखक, हिंदी शिक्षक, दुभाषी आदि में रोजगार के विभिन्न अवसर हैं। इस दिशा में मॉडल डिग्री कॉलेज घनसावंगी का हिंदी विभाग ग्रामीण छात्रों को साथ लेकर आगे बढ़ रहा है।

 

Vision

१) हिंदी भाषा तथा साहित्य के अध्ययन एवं अध्यापन द्वारा संस्कार मूल्यों की शिक्षा देना।
२) हिंदी विषय के प्रति छात्र छात्राओं में रुचि परिमार्जित करना
३) छात्रों के प्रतिभा को पहचान कर उनके गुणों को बढ़ावा देना
४)साहित्यिक गतिविधियों के साथ 'साहित्य सृजन संस्कार' निर्माण करना।
५) पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ संदर्भ ग्रंथ उपलब्ध कराना ।
६) भाषा तथा साहित्य में निहित विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में मार्गदर्शन करना।

Mission

१)अध्ययनशील व्रति परिमार्जित करना
२)संस्कार तथा नीति मूल्यों की शिक्षा देकर सक्षम बनाने वाली पीढ़ी का निर्माण करना।
३) अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व का निर्माण करना।
४) छात्रों में एकता, सौहार्द, सहिष्णुता ,त्याग, सहयोग, समर्पण की भावना, देशभक्ति की भावना, संवेदनशीलता ,चरित्र निर्माण, आदि गुणों का विकास करना।
५) राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रति निष्ठा प्रेम तथा जागरूकता निर्माण करना।

 

Syllabus

B.A (Hindi) (First Year) (Second Year) (Third Year)

 

Faculty

Sr. No Name Designation Specialization Photo
1

Dr. Kannulal Vitore

Email :kavitore1984@gmail.com
Qualification -M.A.Ph.D, M.Phil,NET
Contact  : +91-9325667634/9604527972

 

 

 

Assistant Professor - Prof Mane